
बहराइच।
विकास खंड चित्तौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरजापुर माफी में उत्तर प्रदेश गौरव पुरस्कार से सम्मानित प्रगतिशील कृषक जय सिंह के खेत पर ‘‘खेत की बात खेत पर’’ किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग तथा जनपद बहराइच के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप निदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कृषक मौजूद रहे।
किसान पाठशाला का शुभारंभ करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसान केंद्र व राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सोलर पंप, नेचुरल फार्मिंग, कृषि यंत्रीकरण, बीज वितरण सहित विभिन्न योजनाएं संचालित कर डीबीटी के माध्यम से किसानों को सीधा लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कृषक उत्पादक संगठनों को भी व्यापक स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके।
उन्होंने कहा कि राजकीय कृषि बीज भंडारों के माध्यम से 50 प्रतिशत अनुदान काटकर किसानों को बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। रबी 2025-26 में दलहनी एवं तिलहनी फसलों के 11,850 मिनीकिट का निःशुल्क वितरण कर जनपद में इन फसलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आत्मा योजना के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक में 40-40 फार्म स्कूल सहित कुल 560 एवं 28 फार्म स्कूलों का चयन कर किसानों के खेतों पर प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं।
कृषि मंत्री ने बताया कि जनपद में नेचुरल फार्मिंग योजना के तहत 120 क्लस्टर गठित कर 15,000 किसानों को जोड़ा गया है, जिन्हें खरीफ व रबी सीजन में प्रति कृषक 4,000 रुपये की सहायता डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। इन क्लस्टरों में कार्यरत 240 कृषि सखी सीआरपी को प्रतिमाह 5,000 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि जनपद के 184 किसानों द्वारा ऑनलाइन सोलर पंप बुक किए गए हैं, जिनकी बुकिंग कंफर्म हो चुकी है।
कार्यक्रम में महिला कृषकों से संवाद करते हुए मंत्री ने योजनाओं के लाभ की जानकारी ली। इस दौरान कृषि सखी के रूप में कार्य कर रहीं श्रीमती माया देवी ने बताया कि क्लस्टर ग्राम पंचायत कटराबहादुरगंज में 125 किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा गया है, जिस पर कृषि मंत्री ने उनकी सराहना की। वहीं ग्राम सोहरवा के प्रगतिशील कृषक लालता प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उन्होंने एफपीओ गठित कर सब्जी, केला, अमरूद, शिमला मिर्च एवं मत्स्य उत्पादन से अच्छी आमदनी प्राप्त की है। कृषक पेशकार वर्मा ने पराली व फसल अवशेष से कंपोस्ट खाद बनाकर अब तक 2200 कुंतल खाद का विक्रय कर बेहतर आय अर्जित करने की जानकारी दी।
गोष्ठी को मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, भाजपा पदाधिकारी राम किशोर गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सी.पी.एम. गौतम ने किया। गोष्ठी के उपरांत कृषि मंत्री ने प्रगतिशील कृषक जय सिंह के खेत का भ्रमण कर केले की खेती सहित अन्य फसलों का अवलोकन किया और किए जा रहे अनुकरणीय कार्यों की सराहना की।