नेशनल हाईवे पर फिर हादसा, सड़क चौड़ीकरण अधूरा और सुरक्षा इंतजाम न के बराबर

बहराइच। राष्ट्रीय राजमार्ग लखीमपुर–नानपारा हाईवे का नैनीहा मंडी से रस्तोगी ईंट भट्ठा तक का हिस्सा दुर्घटना क्षेत्र बन चुका है। अधूरे चौड़ीकरण कार्य और किनारे की पटरी न होने के कारण इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

ताजा हादसा हुआ जब बिहार से मुरादाबाद जा रहा कंटेनर और पंजाब से खलीलाबाद जा रही डीसीएम आपस में खपरा चौकी पुलिया के पास टकरा गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन चालक जख्मी हो गए।

डीसीएम चालक जसपाल सिंह (पुत्र दीदार सिंह, पंजाब) के हाथ में चोट आई।

कंटेनर चालक मोहम्मद सेफ (पुत्र तौकीर, रसूलपुर) भी घायल हुए।

हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। जंगल क्षेत्र होने के कारण कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं था, जिससे वाहनों की लंबी कतारें और कई बसें भी जाम में फंसी रहीं।
थाना प्रभारी मोतीपुर आनंद चौरसिया पुलिस बल के साथ पहुंचे और 3–4 घंटे की मशक्कत के बाद आवागमन बहाल कराया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। न पटरी, न ब्रेकर, न बैरिकेडिंग और न चेतावनी बोर्ड लगे हैं। हाल ही में इसी क्षेत्र में मनोना धाम से श्रावस्ती जा रही बस पलट गई थी, जिससे बड़ी जनहानि होने का खतरा था।

नागरिक विभाग से मांग कर रहे हैं कि कागजी कार्रवाई के बजाय तुरंत सुरक्षा उपाय लागू किए जाएं, क्योंकि कोहरे और अधूरे कार्यों के कारण बड़े हादसे का जोखिम लगातार बढ़ रहा है।