
बहराइच। एलपीजी वितरक एसोसिएशन बहराइच की ओर से सांवरिया रिसॉर्ट में संवाद एवं स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद की विभिन्न गैस एजेंसियों के डीलरों और एसोसिएशन पदाधिकारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में सांसद ने एलपीजी डीलरों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और उपभोक्ताओं को समयबद्ध व बेहतर सेवा उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान एलपीजी वितरकों और गैस एजेंसी संचालकों ने वितरण व्यवस्था, प्रशासनिक प्रक्रियाओं, तकनीकी अड़चनों और दैनिक संचालन से जुड़ी व्यावहारिक समस्याओं को विस्तार से सामने रखा। संवाद के दौरान सांसद ने भरोसा दिलाया कि वितरकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी, ताकि व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सुचारु, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण सेवा देना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर संगठन के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को गैस एजेंसी डीलरों द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह सम्मान संगठन के प्रति विश्वास और जिम्मेदारियों के कुशल निर्वहन की अपेक्षा का प्रतीक है।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में सम्पन्न हुआ। उपस्थित लोगों ने कहा कि इस तरह के संवादात्मक कार्यक्रमों से संगठन, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होता है, जिससे जनहित से जुड़े कार्यों को नई दिशा और गति मिलती है।