खेत में घुसा मगरमच्छ, वनकर्मियों ने पकड़कर मांद नाले में छोड़ा

बहराइच। आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा के वार्ड नं 9 दीनदयाल नगर के बरथनवा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब खेत में एक मगरमच्छ आ पहुँचा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी।

जानकारी मिलते ही रुपईडीहा के वन क्षेत्राधिकारी अतुल श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत, निरीक्षक अपराध रंजीत यादव, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी विनय कुमार, वन दरोगा अनंतराम, आरक्षी अजय कुमार राणा सहित वनकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे।

काफी मशक्कत के बाद टीम ने मगरमच्छ को जाल में फँसाकर सुरक्षित काबू में किया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से ले जाकर मांद नाले में छोड़ दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और वनकर्मियों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।