दो मासूमों की हत्या और परिवार संग आत्मदाह… बहराइच कांड में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बहराइच। रामगांव थाना क्षेत्र के टेपरहा ग्रामसभा के निंदूरपुरवा गांव में बुधवार को हुई दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। दो मासूम बच्चों की हत्या और फिर किसान विजय मौर्या द्वारा परिवार संग आत्मदाह करने की घटना के बाद मृतक बच्चों के चाचा हीरालाल की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की है। इनमें से पाँच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, जबकि तीन अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।

एफआईआर में जिन लोगों के नाम शामिल हैं, वे हैं— विजय पुत्र परमेश्वर, जितेंद्र पुत्र मिथलेश, बलराम पुत्र मिथलेश, बहादुर पुत्र अज्ञात, श्रवण पुत्र बहादुर, गुड्डू पुत्र बहादुर, मनोज पुत्र बहादुर और भगवान पुत्र अज्ञात। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ चल रही है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

गुरुवार को घटना में जान गंवाने वाले छह लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। दो मासूम बच्चों का दाह संस्कार निंदूरपुरवा गांव में हुआ, जबकि विजय मौर्या, उनकी पत्नी और दो बेटियों का अंतिम संस्कार बहराइच नगर में संपन्न हुआ। अंतिम यात्रा में हजारों ग्रामीण उमड़े और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।

इस घटना के बाद गांव में डर और खामोशी छाई हुई है। ग्रामीण खुले तौर पर कुछ कहने से बच रहे हैं, लेकिन अंदर ही अंदर गुस्सा और भय दोनों महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह की वारदात ने पूरे समाज को हिला दिया है।

जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गांव में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी तरह का तनाव या अप्रिय स्थिति पैदा न हो। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस कांड में शामिल दोषियों को हर हाल में कड़ी सजा दिलाई जाएगी।