
रिपोर्ट –राज कुमार श्रीवास्तव
बहराइच। शहर में अवैध कब्जों के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। नगर पालिका की सड़क पर पिछले करीब पन्द्रह वर्षों से जमे अवैध कब्जे को हटवाने के लिए अधिशासी अधिकारी (ईओ) भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कब्जा हटवाया।
यह कब्जा शहर के चिक्कीपुरा मोहल्ले में किया गया था, जिससे मोहल्ले वासियों को लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आए दिन मोहल्ले के लोगों को इस कब्जे को लेकर विवाद झेलना पड़ता था और शिकायतें लगातार नगर पालिका कार्यालय तक पहुंच रही थीं। स्थानीय निवासियों ने कई बार इसको लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी।
ईओ के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के दौरान एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। प्रशासन की इस कार्रवाई को देखकर स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली और नगर पालिका की इस तत्परता की सराहना की।
नगर पालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।