
बहराइच। स्व. कुशमेंद्र सिंह राणा की स्मृति में आयोजित ग्लैमर टाइप प्रीमियर लीग में आज का मुकाबला बहराइच नवाब और बहराइच सुपर किंग्स के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में पायनियर ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन सैयद आसिफ किरमानी, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसीए सचिव इशरत महमूद खान और सुनील राय मौजूद रहे।
बहराइच सुपर किंग्स के कप्तान त्रिपुरेश मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 22 ओवरों के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बहराइच नवाब ने 7 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। शाद ने 73 रन, समर ने 35 रन और सम्राट तिवारी ने 23 रन का योगदान दिया। सुपर किंग्स की तरफ से ओम ठाकुर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, जबकि अभिषेक और दिव्यांशु ने 1-1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहराइच सुपर किंग्स केवल 178 रन ही बना सकी। ओम ठाकुर ने 71 और आयुष प्रताप सिंह ने 31 रन बनाए। बहराइच नवाब ने यह मुकाबला 7 रनों से जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए सम्राट तिवारी को मैन ऑफ द मैच और समर आब्दी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
अंपायरिंग की भूमिका में आतिफ खान और अकील अहमद, स्कोरर के रूप में यश चौरसिया, आंखों देखा हाल आदिल जमीर और लाइव प्रसारण गोविंद सिंह चौहान ने संभाला। इस दौरान खेल प्रेमियों में इफ्तिखार अली, सुनील राय, रामानंद सिंह, देवाशीष राय, आयुष चित्रांश, कार्तिकेय सिंह, तुषार सोनी, आशुतोष कैराती, सारिक, उत्कर्ष सहित कई लोग उपस्थित रहे।