
बहराइच। रुपईडीहा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाली होटलों के 12 दलालों को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया है। ये दलाल भारत के विभिन्न शहरों से आने वाले नेपाली कामगारों को बरगला कर सीमावर्ती होटलों में ठहरवाते थे और इसके एवज में कमीशन कमाते थे।
प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि रोडवेज व प्राइवेट बसों से आने वाले नेपाली कामगारों को ये दलाल अपने जाल में फंसाकर नेपाल के होटलों तक ले जाते थे। कई बार इस संबंध में अखबारों में खबरें प्रकाशित होने के बाद आखिरकार इन पर कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम एसआई संतोष कुमार यादव, हे.का. अयोध्या प्रजापति, राम प्रसाद चौधरी, नरेंद्र गुप्ता, का. अभिषेक सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह व राणा प्रताप कुमार ने इन्हें रुपईडीहा रोडवेज डिपो समेत कई जगहों से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में जोक बहादुर, प्रेम बहादुर शाही, लाल बहादुर रसाई, संतोष चौधरी, रमेश थारू, लीलाधर थापा, गणेश बहादुर, कलबीर बस्नेत, भीम बहादुर शाह, राजू डांगी, करन व मीन बहादुर शाही शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि सभी को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर माननीय उपजिलाधिकारी नानपारा के न्यायालय में पेश किया गया।