
बहराइच। मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कॉलेज के एक छात्र ने आत्महत्या करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि छात्रा पर नर्सिंग प्रिंसिपल ने ₹5000 का जुर्माना लगाया था और साथ ही एक हफ़्ते के लिए कॉलेज से प्रतिबंधित कर दिया था। इस कार्रवाई से मानसिक रूप से आहत होकर छात्र ने यह कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार छात्र ने खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन समय रहते उसके साथियों ने गेट तोड़कर उसे बाहर निकाला और बचा लिया। तुरंत मेडिकल कॉलेज के ही आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने छात्र की हालत को देखते हुए कहा कि अब वह खतरे से बाहर है।
घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राओं का गुस्सा भड़क उठा। सभी ने मिलकर मेडिकल कॉलेज के गेट को जाम कर दिया और प्रिंसिपल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि प्रबंधन की कठोर कार्रवाई और दबाव के कारण छात्रा ने यह कदम उठाया।
मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब छात्रों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। फिलहाल कॉलेज प्रशासन और पुलिस पूरे मामले पर निगरानी बनाए हुए हैं।