
बहराइच। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,84,657 वादों का सफल निस्तारण किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सभागार में जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच राजेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा, विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) राकेश कुमार सिंह, तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश सुश्री कविता निगम, चतुर्थ अपर जनपद न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) सुनील प्रसाद, विशेष न्यायाधीश (पोक्सो एक्ट) अरबिंद कुमार गौतम, पंचम अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विराट शिरोमणि, अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी प्रथम आनंद शुक्ला, एफटीसी द्वितीय अनिल कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रतिभा चौधरी सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय द्वारा 9,059 वादों का निस्तारण किया गया। वहीं प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय बहराइच संजय कुमार (तृतीय) की अध्यक्षता में पारिवारिक मामलों के 23 वाद, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी हरेंद्र प्रसाद द्वारा 47 वाद, स्थायी लोक अदालत द्वारा 01 वाद तथा जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष सुरेश चंद भारती द्वारा 08 वादों का निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त बैंक रिकवरी के 1,372 मामलों तथा राजस्व के 1,74,147 वादों का भी निस्तारण किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कुल रुपये 16 करोड़ 91 लाख 21 हजार 94 की सेटलमेंट राशि तय की गई, जिससे वादकारियों को शीघ्र न्याय और राहत मिली।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश (पोक्सो एक्ट) एवं नोडल अधिकारी लोक अदालत बहराइच अरबिंद कुमार गौतम ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में योगदान देने वाले समस्त न्यायिक अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, वादकारियों एवं पुलिस बल का आभार व्यक्त किया।