रोजगार मेलों से साकार हो रहे युवाओं के सपने, 2550 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत सेवायोजन निदेशालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में क्षेत्रीय एवं जिला स्तरीय सेवायोजन कार्यालयों के माध्यम से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन रोजगार मेलों के जरिए निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह नवंबर 2025 तक कुल 2550 बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक माह आयोजित होने वाले रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजित कराने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।

जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों का विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग भर्ती के लिए सेवायोजन पोर्टल पर तथा निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण भी कराया जा रहा है। वर्तमान में जिला सेवायोजन कार्यालय में कुल 32885 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जिनमें 12015 महिलाएं तथा 20870 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं।

जनपद के युवाओं को रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 20 रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है। इसके साथ ही विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए इजराइल में कार्य करने हेतु 15 अभ्यर्थियों का चयन भी किया गया है, जिससे जनपद के युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं।