डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

बहराइच। जन समस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापरक निस्तारण के उद्देश्य से प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित किए जाने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस की कड़ी में तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शनिवार को समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, उप जिलाधिकारी राम दयाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ जनता की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

समाधान दिवस के दौरान आईसीडीएस विभाग के स्टाल पर दो गर्भवती महिलाओं — साजिदा व वहीदा — की गोदभराई की गई तथा दो बच्चों तरंग व जूली का अन्नप्राशन कराया गया।

डीएम त्रिपाठी ने निर्देशित किया कि अधिकारी पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें, ताकि फरियादी निस्तारण की प्रक्रिया से संतुष्ट रहें। उन्होंने कहा कि गरीब, जरूरतमंद और असहाय लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उन्हें पात्रता के अनुसार सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला, एलडीएम जितेन्द्र मंसद, सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।