
बहराइच। मोतीपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत थाना मोतीपुर की टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी और क्षेत्राधिकारी श्रीमती हर्षिता तिवारी के निर्देशन में कार्यवाही की गई।
थाना क्षेत्र, भारत-नेपाल बार्डर पर पिलर सं. 663/1 के पास चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त—इमरान खान (19 वर्ष) पुत्र सलारु खान निवासी सुभानपुरवा और ननकू राम (30 वर्ष) पुत्र सन्तराम सन्तराम निवासी छेदीपुरवा, गम्भिरवा बाजार, थाना रामगांव—को 21 और 19 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। उनके पास अपाची बाइक (UP 40 BM 4471) भी मिली।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना स्थानीय में एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।