बहराइच हन्टर्स व बहराइच थंडर्स के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला, थंडर्स ने 76 रनों से दर्ज की जीत

बहराइच। इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित ग्लैमरस टाइप प्रीमियर लीग के अंतर्गत आज दूसरा मुकाबला बहराइच हन्टर्स और बहराइच थंडर्स के बीच खेला गया। मैच में अतिथि के रूप में कुशल गोयल एवं नित्यम श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
बहराइच थंडर्स के कप्तान वत्सल सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 22 ओवरों के मैच में थंडर्स की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। हन्टर्स की ओर से कृष्णा सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहराइच हन्टर्स की टीम 15.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 77 रन ही बना सकी। बहराइच थंडर्स की ओर से अक्षत सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। इस तरह बहराइच थंडर्स ने 76 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
शानदार प्रदर्शन के लिए अक्षत सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि कप्तान वत्सल सिंह को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायरिंग की भूमिका अकील अहमद एवं आतिफ खान ने निभाई, स्कोरर यश चौरसिया रहे तथा आंखों देखा हाल आदिल जमीर ने सुनाया।
इस अवसर पर सुनील राय, रामानंद सिंह, भूपेंद्र पांडे, आयुष चित्रांश, देवाशीष राय, प्रदीप गुप्ता, आशुतोष कैराती, कार्तिकेय सिंह, सारिक सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे। टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला बहराइच ग्लैडिएटर्स एवं बहराइच डेयरडेवील्स के बीच खेला जाएगा।