प्यार और हत्या का जाल: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की जान ले ली

बहराइच। खैरीघाट थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी का भी होश उड़ जाए। दस साल से वैवाहिक जीवन जी रही हसीना (32) ने अपने प्रेमी अब्दुल सलाम (24) के साथ मिलकर पति जाकिर अली (35) की हत्या कर दी। पुलिस जांच में पता चला कि हसीना का प्रेम संबंध पिछले दो सालों से चल रहा था और पति जाकिर के विरोध ने हत्या का कारण बन गया।

टीन शेड के नीचे मिली मौत
शनिवार तड़के जाकिर का खून से लथपथ शव उनके घर के बरामदे में बने टीन शेड के नीचे पाया गया। हसीना ने शुरू में शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और दावा किया कि हत्या पारिवारिक संपत्ति विवाद को लेकर हुई।

पड़ोसियों ने खोला मामला
जांच में पड़ोसियों और परिवार वालों की गवाही ने हत्या की पूरी साजिश उजागर कर दी। हसीना और प्रेमी अब्दुल ने पति के विरोध के बावजूद हत्या की योजना बनाई थी।

दुपट्टा और चाकू से बनी मौत की कहानी
एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि हसीना ने पहले प्रेमी को घर बुलाकर छिपा दिया। फिर दुपट्टे से पति का गला दबाकर बेहोश किया और बाहर खींचा। वहां अब्दुल ने धारदार चाकू से गर्दन रेतकर जाकिर की जान ले ली। दोनों ने हत्या को बाहरी व्यक्ति का काम दिखाने की कोशिश भी की।

छह मासूम हुए अनाथ
जाकिर और हसीना के चार बेटे और दो बेटियां हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

गांव में स्तब्धता और डर
गांव में लोग इस घटना से दहशत में हैं। ग्रामीण कह रहे हैं, “पति का जीवन बचाने वाली पत्नी ने प्रेम के चक्कर में हत्या की साजिश रची, किसी ने सोचा भी नहीं होगा।”