जहरीले सांप को पकड़ना युवक को पड़ा भारी, इलाज जारी; हालत स्थिर

बहराइच। मोतीपुर क्षेत्र के जवाहरलाल ग्राम में एक युवक द्वारा जहरीला सांप पकड़ने की कोशिश करना भारी पड़ गया। ग्रामीणों की मदद करने के प्रयास में राजेंद्र नामक युवक को सांप ने अचानक पैर पर काट लिया, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव में दिखाई दिए जहरीले सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के उद्देश्य से राजेंद्र उसे बोरे में डालकर खेतों की ओर ले जा रहा था। बाहर निकालने के दौरान अचानक दबाव पड़ने से सांप सक्रिय हो गया और उसने राजेंद्र के पैर पर ज़हरीला दंश मार दिया। युवक की चीख सुनकर ग्रामीणों ने तुरंत उसे सांप से अलग कर स्थिति नियंत्रण में ली।

घटना के तुरंत बाद परिजनों और ग्रामीणों ने राजेंद्र को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में उसका उपचार जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि समय रहते एंटी-वेनम दिए जाने की वजह से उसकी हालत अब स्थिर है और खतरे से बाहर बताई जा रही है।

गांव के लोगों ने बताया कि राजेंद्र सांप पकड़ने में काफी माहिर माना जाता है और पहले भी कई बार गांव में निकले जहरीले सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ चुका है। इसी वजह से ग्रामीणों ने इस बार भी उसे बुलाया था, लेकिन अप्रत्याशित हमले ने स्थिति गंभीर बना दी।

घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि सांप पकड़ने या अन्य वन्यजीव संबंधी घटनाओं में प्रशिक्षित वन विभाग की टीम को तैनात किया जाए, ताकि किसी आम व्यक्ति की जान जोखिम में न पड़े। साथ ही लोगों से अपील की गई कि ऐसी स्थिति में खुद जोखिम न लें और तुरंत विशेषज्ञों या वन विभाग की सहायता लें।