मामूली विवाद ने ली जान, मारपीट के बाद युवक की मौत, गांव में सनसनी

बहराइच।मोतीपुर थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में हुए एक मामूली विवाद ने देखते-देखते जानलेवा रूप ले लिया। गांव के 32 वर्षीय युवक रामनरेश की मारपीट के बाद मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी और तनाव का माहौल है।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात किसी बात को लेकर गांव के ही एक परिवार से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने गुस्से में आकर लात-घूंसों से रामनरेश की बेरहमी से पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन देर रात रामनरेश की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

परिजन आनन-फानन में उसे मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।


परिजनों ने जताया हत्या का आरोप

मृतक के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि, “मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”


गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।
ग्रामीणों में गुस्सा है और लोग आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।