बैद्यनाथ सोल एजेंसी में भव्य रूप से मनाई गई धन्वंतरि जयंती

रामनगर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धन्वंतरि जयंती का आयोजन बैद्यनाथ सोल एजेंसी, रामनगर द्वारा भव्यता से किया गया। कार्यक्रम में जड़ी-बूटी और औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिससे आयुर्वेद के महत्व और औषधीय गुणों की जानकारी आम जनता को दी गई।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रदीप कुमार सोनी ने किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों के गुणों को विस्तार से समझाया और उपस्थित बैद्यों के साथ मिलकर भगवान धन्वंतरि की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। पूजा के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर कई बैद्य भी उपस्थित रहे। सचिन कुमार सोनी, अतुल कुमार सोनी, अमित सोनी सहित अन्य उपस्थित लोगों ने भगवान धन्वंतरि की आरती उतारी और कार्यक्रम को सफल बनाया।