
खेरागढ़।मंडी समिति स्थित बाजरा खरीद केंद्र पर पिछले तीन दिनों से तुलाई न होने से किसानों में गहरा आक्रोश है। किसान बाजरा लदे ट्रैक्टरों के साथ मंडी परिसर में ही डेरा डाले हुए हैं। भोपुर निवासी किसान दीपेश ने बताया कि वे सोमवार सुबह सात बजे ही मंडी में बाजरा लेकर पहुंचे थे, लेकिन आज तक तुलाई नहीं हुई। इसी तरह दिगरोता निवासी धर्मेंद्र भी सोमवार से मंडी में ही रुके हुए हैं।
किसानों का कहना है कि मंडी में करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर बाजरा से भरे खड़े हैं। किसान यहीं बाजार से खाना-पीना लेकर दिन-रात गुज़ार रहे हैं। इस बीच सैकड़ों की संख्या में बंदरों द्वारा अनाज को नुकसान पहुंचाने की भी शिकायतें मिली हैं।
किसानों ने बताया कि जब भी वे विपणन अधिकारी से तुलाई की बात करते हैं तो उन्हें गोदाम में जगह न होने की बात कहकर लौटा दिया जाता है।
बुधवार को जिला विपणन अधिकारी नंद किशोर मंडी समिति पहुंचे तो किसानों ने बाजरा की तुलाई न होने पर अपना रोष व्यक्त किया।
अधिकारी ने बताया कि तुलाई खुले में होती है, और पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब होने के कारण कार्य स्थगित था। उन्होंने कहा कि बुधवार शाम अपने सामने कुछ किसानों के बाजरा की तुलाई कराई गई है और शेष किसानों की उपज की तुलाई भी जल्द शुरू की जाएगी।