
भदरौली। थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव गुर्जा शिवलाल निवासी 16 वर्षीय सृष्टि पुत्री उदयवीर सिंह तोमर सोमवार की सुबह बलाई घाट पुल पर सेल्फी लेते समय हादसे का शिकार हो गई। पैर फिसलने से वह यमुना नदी में गिर पड़ी और तेज बहाव के साथ बह गई।
जानकारी के मुताबिक, सृष्टि पांच दिन पहले अपने परिवार के साथ नोएडा से गांव आई थी। सुबह वह अपने पिता उदयवीर सिंह के साथ बलाई घाट नदी पुल घूमने गई थी। पुल के किनारे खड़े होकर सेल्फी लेते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में जा गिरी। उस समय उसके पिता नदी में नहा रहे थे। बेटी की चीख सुनकर उन्होंने बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज धार के कारण असफल रहे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग पुल पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचित किया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। देर शाम तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन किशोरी का पता नहीं चल सका।