
कोसीकलां। मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर की बाल्मीकि बस्ती स्थित बाल्मीकि मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण रहा। समाज के लोगों ने महर्षि वाल्मीकि को नमन करते हुए माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी और पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि श्रीरामचरित मानस में उल्लेख है कि भगवान श्रीराम को चित्रकूट में रहने की सलाह महर्षि वाल्मीकि ने ही दी थी। जब श्रीराम 14 वर्ष के वनवास पर निकले तो उन्होंने श्रद्धा भाव से बाल्मीकि जी से पूछा कि वे सीता और लक्ष्मण सहित कहाँ रहें। इस पर महर्षि वाल्मीकि ने उत्तर दिया, “पूंछहि मोहि कि रहो कह मैं पूछत सकुचाउं, जहं ल होहु तहं कहि तुमहि दिखावौ ठांऊ।”
गिर्राज वाल्मीकि ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा आज सांयकाल नगर में भव्य रूप से निकाली जाएगी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, तरुण सेठ, गिर्राज बाल्मीकि, नितिन तोमर, मनोज वाल्मीकि, लक्ष्मी ठेकेदार, सौरभ वाल्मीकि, किशोर वाल्मीकि, लक्ष्मीनारायण वाल्मीकि, विजय वाल्मीकि, बेना मेंबर, गुलाब भगत जी, सुभाष वाल्मीकि, सतीश वाल्मीकि, विक्रम बाल्मीकि, विक्रम माडोतिया सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।