भाजपा कार्यालय घेराव को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, बलरामपुर में दिखा आक्रोश

बलरामपुर।केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कांग्रेस नेतृत्व के विरुद्ध की जा रही कथित दुर्भावनापूर्ण एवं गैरकानूनी कार्यवाहियों के विरोध में तथा माननीय न्यायालय के हालिया निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर गुरुवार को जनपद बलरामपुर में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे अंबेडकर तिराहा, बलरामपुर पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के सभी फ्रंटल संगठनों के जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। भाजपा कार्यालय घेराव को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह और जोश देखने को मिला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवलाल कोरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अन्याय, तानाशाही और लोकतंत्र पर हो रहे हमलों के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक लगातार संघर्ष करती रही है और आगे भी पूरी मजबूती से करती रहेगी। पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस न कभी झुकी है और न झुकेगी। यह लड़ाई संविधान और आम जनता के अधिकारों की रक्षा की है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मारकंडे मिश्र ने कहा कि न्यायालय के निर्णय से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ की गई कार्रवाइयां राजनीतिक द्वेष से प्रेरित थीं और अब सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है। कार्यक्रम के अंत में “जय कांग्रेस” और “जय संविधान” के नारों के साथ शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन संपन्न हुआ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से उमाशंकर तिवारी, विश्वनाथ यादव, अफरोज खान, आसिफ खान, केदारनाथ दुबे, इजहार हुसैन, अमेरिका कुरील, डॉ. खलीलुल्लाह, सुशील शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।