
बिजुआ, खीरी। बलरामपुर फाउंडेशन ने अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत विकासखण्ड बिजुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिजुआ के ग्रामीण प्रसव उपकेंद्र मटेहिया में किए गए भवन के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकापर्ण शुक्रवार को किया। कार्यक्रम का उद्घाटन गुलरिया चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक योगेश कुमार सिंह ने किया। समारोह की अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ. सुभाष वर्मा ने की।
लोकापर्ण समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, स्थानीय ग्रामीण और बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य से ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को बेहतर, सुरक्षित प्रसव सुविधाएँ एवं स्वच्छ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर बलरामपुर फाउंडेशन ने केंद्र को सोलर लाइट, वाटर कूलर, फर्नीचर और स्वच्छता संबंधी सामग्री भी प्रदान की।
गुलरिया चीनी मिल के महाप्रबंधक योगेश कुमार सिंह ने कहा कि भविष्य में भी क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक विकास से जुड़े कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे।