बलरामपुर पुलिस ने चोरी/गुम हुए 174 स्मार्टफोन किए बरामद, कीमत करीब 36 लाख रुपये

बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महाराष्ट्र (मुंबई) से चोरी एवं गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए गठित साइबर थाना पुलिस एवं महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से कुल 174 स्मार्टफोन बरामद किए हैं। इनकी अनुमानित कीमत करीब 36 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने इस उपलब्धि पर साइबर थाना पुलिस टीम को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि बलरामपुर पुलिस की सतर्कता, तकनीकी कुशलता और जनसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि ऐसे अभियानों से जनता का पुलिस पर भरोसा और मजबूत होता है तथा यह स्पष्ट संदेश जाता है कि बलरामपुर पुलिस हर पीड़ित की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।

एसपी ने कहा कि यह प्रयास सिर्फ संपत्ति की बरामदगी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह示ाता है कि आधुनिक तकनीक, टीमवर्क और अंतर–राज्यीय सहयोग से किसी भी चुनौती को सफलता में बदला जा सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि चोरी एवं गुमशुदा मोबाइल बरामदगी की यह प्रक्रिया आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि पीड़ितों को शीघ्र राहत मिल सके।