
बलरामपुर।सीमावर्ती क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) बलरामपुर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 20 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। इस प्रशिक्षण का संचालन प्रेरणा फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र की 20 चयनित महिलाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय नेवलगढ़ में दिया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ गैसड़ी विधायक राकेश यादव और 9वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट कुमुद रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इससे वे आर्थिक रूप से सक्षम बनकर अपने परिवार को बेहतर जीवन प्रदान कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से ऐसे कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में कोतवाली जरवा प्रभारी निरीक्षक राकेश पाल, वन दरोगा अखिलेश गुप्ता, प्रेरणा फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, गुरुंग नाका के सहायक कमांडेंट प्रिंस कुमार और ग्राम प्रधान घनश्याम यादव उपस्थित रहे। प्रशिक्षण हेतु चयनित महिलाएँ नेवलगढ़, लोहटी, बाकड़पुरवा और जुगुनभरिया गांवों से आईं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आमिर खान, अरशद खान, शाहिद खान, रुद्रदेव यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने SSB और प्रेरणा फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से युवतियों और महिलाओं को घर के पास ही रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है।