
गोंडा।जिले के एक निजी मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस की छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने के सनसनीखेज मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी तहसीन रज़ा को गिरफ्तार कर लिया। बीते सोमवार की शाम एससीपीएम मेडिकल कॉलेज में छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला था। घटना के बाद से ही कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया था।
मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोसी युवक तहसीन उनकी बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था। वह फोन पर अश्लील बातें करता था और निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। लगातार ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न से आहत होकर छात्रा तनाव में रहती थी और मौके की तलाश में खुद को कमरे में अकेला पाकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
परिजनों की तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने तहसीन रज़ा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने तथा आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की और आरोपी की तलाश में छापेमारी की। शुक्रवार को पुलिस ने तहसीन रज़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
नगर कोतवाल के अनुसार, “आरोपी के खिलाफ मजबूत साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जांच पूरी होने पर आरोप-पत्र न्यायालय में दाखिल किया जाएगा। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।”
घटना से कॉलेज के छात्रों में रोष व भय का माहौल है। वहीं, मृतका के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी पर संतोष जताते हुए कड़ी सजा की मांग की है।