बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किया टीम का एलान

इन दो खिलाड़ियों को नही मिली टीम में जगह

नई दिल्ली। बांग्लादेश और श्रीलंका इस महीने के आखिर में वनडे सीरीज खेलने वाले हैं। जिसके लिए रविवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम का एलान किया है।

इस वजह से नहीं किया गया टीम में शामिल

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन और हसन महमूद को टीम में शामिल नही किया गया। हालांकि इस बात को स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया कि रुबेल और हसन को चोटें आई थीं, जिसके बाद दोनों का ऑपरेशन हुआ, फिलहाल दोनों आराम कर रहे हैं। इसलिए उन्हें इस सीरीज में शामिल नही किया गया। बोर्ड किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता।  

23 मई से शुरू होगी वनडे सीरीज

आपको बता दें कि बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 23 मई से बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच खेला जाएगा। हालांकि कोविड को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों की टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी नियमों का पालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *