
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आंवलखेड़ा में प्रदर्शन
आंवलखेड़ा। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में 56 पागल सेवा समिति के सदस्यों ने गुरुवार को खांडा सैयद तिराहा पर विरोध प्रदर्शन किया और बांग्लादेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला फूंका।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। हाल ही में एक हिंदू युवक की सरेआम हत्या की गई, मंदिरों और घरों में तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं, महिलाओं पर अत्याचार और जबरन पलायन जैसी घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने इसे मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन बताया और भारत सरकार से इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाने की मांग की।
इस दौरान प्रदर्शन में लायक सिंह, शिव मंगल, मलखान सिंह, विनोद कुमार, टिंकू यादव, बॉबी यादव, अवनीश कुमार, गणेश बघेल, ओमकार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।