बैंक ने लाल झंडी लगाकर कृषि भूमि को किया कुर्क, बकायेदारों में मचा हड़कंप!

फतेहपुर-बाराबंकी। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से 9 वर्ष पूर्व लिए गए ऋण की अदायगी न करने पर तहसील प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कुर्की की कार्रवाई की। मंगलवार को बैंक में बंधक की गई कृषि भूमि को लाल झंडी लगाकर कुर्क कर लिया गया, जिससे क्षेत्र के अन्य बकायेदारों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, मो.पुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम सरवा निवासी अनिल कुमार पुत्र शिवबरन ने वर्ष 2016 में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, फतेहपुर शाखा से एक लाख 63 हजार रुपए का ऋण लिया था। ब्याज सहित यह रकम बढ़कर लगभग दो लाख 90 हजार रुपये हो गई थी।

शाखा प्रबंधक देवेन्द्र कुमार ने बताया कि कर्ज वसूली के लिए कई बार नोटिस भेजे गए और व्यक्तिगत प्रयास भी किए गए, लेकिन बकायेदार ने कोई भुगतान नहीं किया। अंततः बैंक ने तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेजी। तहसील द्वारा आरसी जारी कर अंतिम नोटिस देने के बाद एसडीएम कार्तिकेय सिंह के निर्देश पर संग्रह अमीन व लेखपाल की मौजूदगी में मिठवारा गांव स्थित उक्त किसान की कृषि भूमि को कुर्क करते हुए खेत में लगी फसल में लाल झंडी लगा दी गई।

इस कार्रवाई के दौरान शाखा प्रबंधक देवेन्द्र कुमार, अमीन राजवंद मिश्र, सतीश सिंह, अनुसेवक संतोष, परशुराम और गुरुदयाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रशासन की इस सख्ती से क्षेत्र के अन्य डिफॉल्टर किसानों में खलबली मच गई है।