
रूद्रपुर, देवरिया। सदर तहसील के अधिवक्ता राकेश कुमार मल्ल के खिलाफ सदर कोतवाली द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में रूद्रपुर तहसील बार संघ खुलकर सामने आ गया है। बार संघ ने इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे अधिवक्ता समाज के सम्मान पर सीधा आघात बताया है। संघ ने मुकदमा तत्काल वापस लेने, सदर कोतवाल का स्थानांतरण करने तथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो बार संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
इस संबंध में बुधवार को रूद्रपुर तहसील बार संघ के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी रूद्रपुर को सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज का उत्पीड़न किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिवक्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए प्रशासन से न्यायोचित कार्रवाई की अपेक्षा जताई।
इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशिभूषण सिंह, महामंत्री सत्यप्रकाश सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता फणीन्द्रनाथ पाण्डेय, मीडिया प्रभारी सत्यप्रकाश गुप्ता, आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, अनिल द्विवेदी, विकास त्रिपाठी, सौरभ गुप्ता, पंकज शुक्ला, बीना शर्मा, परशुराम मिश्रा, परमहंस यादव, रणवीर सिंह, अशफाक अहमद सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।