बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पद चुनाव में एत्मादपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

एत्मादपुर। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार 16 जनवरी को सुबह 10 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय आगरा के दीवानी परिसर में प्रारंभ हुई। इस अवसर पर जिले की सभी तहसीलों एवं न्यायालयों से आए अधिवक्ताओं ने एकत्र होकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया।
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर लंबे समय से तैयारियां चल रही थीं। चुनाव प्रचार एत्मादपुर तहसील सहित जिले की अन्य तहसीलों में भी व्यापक स्तर पर किया गया था। इसी क्रम में एत्मादपुर तहसील से सीओपी नंबर धारक अधिवक्ता आगरा जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंचे और अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहभागिता निभाई।
मतदान के बाद अधिवक्ताओं ने अपने-अपने प्रत्याशी की विजय की कामना की। बताया गया कि चुनाव प्रक्रिया द्वितीय दिवस में भी जारी रहेगी, जिसमें तहसील व क्षेत्र के अन्य अधिवक्ता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर दलवीर सिंह एडवोकेट, जे.पी. त्यागी एडवोकेट, हरिमोहन सिंह एडवोकेट, माधवेंद्र नाथ एडवोकेट, राहुल कुलश्रेष्ठ एडवोकेट, मनीष कुलश्रेष्ठ एडवोकेट, हरिओम धनगर एडवोकेट, ओमकार सिंह बघेल एडवोकेट, अजय पुष्कर एडवोकेट, सुनील बघेल एडवोकेट, संतोष कुमार बघेल एडवोकेट, नवाब सिंह एडवोकेट, राजदीक राठौर एडवोकेट, विशाल गौरव एडवोकेट तथा कुलदीप त्यागी एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।