
बाराबंकी। सफदरगंज पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस टीम की मदद से बीती देर रात मुठभेड़ के दौरान ₹25,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी कई जनपदों में लूट, छिनैती और चोरी जैसी वारदातों में वांछित था।
एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की देर रात पुलिस टीम ग्राम रामपुर कटरा के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संतोष यादव पुत्र राम अवध निवासी धनखर, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोंडा बताया। आरोपी पर बाराबंकी, लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर और अयोध्या जिलों में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। वह मुख्य रूप से महिलाओं से पर्स, ज्वेलरी और मोबाइल छीनने की वारदातों में लिप्त था।
संतोष यादव थाना सफदरगंज, मसौली, रामनगर, कोतवाली नगर (बाराबंकी) सहित बलरामपुर व गोंडा में कुल 09 मुकदमों में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी बाराबंकी ने ₹25,000 का इनाम घोषित किया था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।