
बाराबंकी। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक जिला इकाई बाराबंकी द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर ख्याति प्राप्त नेत्र सर्जन डॉ. विवेक वर्मा ने अपनी टीम के साथ जिला बार एसोसिएशन सभागार में एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर लगाया। शिविर में करीब 150 अधिवक्ताओं की आंखों की जांच की गई और उन्हें दवाएं वितरित की गईं।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जज श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने अधिवक्ता परिषद द्वारा आयोजित शिविर को समाज सेवा की दिशा में सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि नेत्रदान शिविरों की भी आवश्यकता है, जिससे उन लोगों की मदद हो सके जिन्हें आंखें ही उपलब्ध नहीं हैं।
अधिवक्ता परिषद अवध की प्रांतीय उपाध्यक्ष मीनाक्षी परिहार सिंह ने परिषद के उद्देश्यों और गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर विजय लक्ष्मी नेत्र चिकित्सालय के निदेशक डॉ. विवेक वर्मा ने कहा कि अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस पर अधिवक्ताओं की सेवा का अवसर पाकर उन्हें गर्व की अनुभूति हुई।
समारोह में उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं परिषद के अवध प्रांत उपाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कृष्ण चन्द्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष सिंह, श्रवण सिंह, अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, पूर्व अध्यक्ष बी.के. दीक्षित, सुरेंद्र प्रताप सिंह बब्बन, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, महामंत्री सचिन प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष रवि रंजन श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल किशोर त्रिपाठी ने की और संचालन युवा अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। अंत में परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमित शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।