
फतेहपुर-बाराबंकी। थाना मोहम्दपुर खाला क्षेत्र के कस्बा बेलहरा स्थित डाकखाने के पास शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ग्राम घघसी निवासी अशोक कुमार वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब अशोक वर्मा घरेलू कार्य से फतेहपुर सामान लेने जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अशोक वर्मा उछलकर दूर जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन हैरानी की बात रही कि एक घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। घायल युवक सड़क पर तड़पता रहा, जिससे वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना समय गंवाए मोटरसाइकिल की मदद से घायल को फतेहपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने उसकी हालत को फिलहाल खतरे से बाहर बताया है।
इस घटना ने एक बार फिर से आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय पर एंबुलेंस पहुंच जाती तो युवक को इतनी पीड़ा न झेलनी पड़ती।