तालाब में डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत, गांव में मचा कोहराम

रामनगर (बाराबंकी)। थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम भवानीगंज में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सौच के लिए तालाब के किनारे गए 11 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भवानीगंज मजीरे सीहामऊ निवासी विनोद चौहान का पुत्र तरुन कुमार चौहान (11) कर्बला स्थित तालाब पर सौच के लिए गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया।

घटना की सूचना भवानीगंज प्रधान प्रतिनिधि ने स्थानीय थाने को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।