
बाराबंकी। शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 12 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। इस मौके पर बालाजी ग्रुप के डायरेक्टर अंकुर माथुर ने अपना 53वां और एडवोकेट राजा सिंह ने 55वां रक्तदान कर युवाओं के लिए प्रेरणा का उदाहरण पेश किया।
शिविर में लॉर्ड बालाजी क्रिकेट ग्राउंड के मैनेजर गौरव तिवारी व उनकी धर्मपत्नी खुशबू तिवारी, बालाजी स्कूल के कक्षा पांच के छात्र राजवीर सिंह और कक्षा एक के छात्र रनवीर सिंह के अभिभावक रंजय सिंह, नर्सरी के छात्र अयांश गुप्ता के अभिभावक शुभम गुप्ता, समाजसेवी मोहम्मद आकिब, प्रणव, चंदन ने भी रक्तदान कर महादान का सौभाग्य प्राप्त किया।
संस्था के प्रबंधक अंकुर माथुर ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया और अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों के लिए नियमित रक्तदान बेहद आवश्यक है। बालाजी ग्रुप का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अधिक लोगों को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल के अध्यक्ष रविंद्र माथुर ने रक्त कोष प्रभारी डॉक्टर गौरव सिंह, जिला परामर्श अधिकारी पंकज कुमार, विकेकनन्द त्रिपाठी और सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया। शिविर में बालाजी ग्रुप के सदस्य गौरव तिवारी, अहमद शाहबाज, मोहम्मद सलीम, अद्भुत सिंह, पीयूष मौर्य, रंजीत ठाकुर, आशीष चौरसिया सहित कई लोग मौजूद रहे।
शिविर का उद्देश्य केवल रक्तदान कर मानवता की सेवा करना ही नहीं, बल्कि युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भाव का विकास करना भी था। राजा सिंह जैसे वरिष्ठ रक्तदाता अपने अनुभव और निरंतर योगदान से युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरे।