तेज रफ्तार ट्रक ने ली एक की जान, दूसरा घायल — ड्यूटी जाते समय हुआ हादसा

रामनगर (बाराबंकी)। कोतवाली क्षेत्र के गोंडा-बहराइच हाईवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक गोंडा कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे और ड्यूटी के लिए जा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र के राजापुर कॉलोनी निवासी वीरेंद्र दुबे (30 वर्ष) पुत्र बैकुंठनाथ सोमवार को ट्रेन से बुढ़वल रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वहां से अपने साथी आकाश मौर्य, निवासी कस्बा रामनगर के साथ बाइक से गोंडा की ओर रवाना हुए। जैसे ही दोनों गोंडा-बहराइच हाईवे पर पहुंचे, बाराबंकी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं आकाश मौर्य का इलाज जारी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।