
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र तुषार वर्मा ने अपने घर लखपेड़ाबाग मोहल्ले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं थी, लेकिन परिजनों द्वारा मोबाइल खंगालने के बाद जो सामने आया, वह चौंकाने वाला था।
मृतक छात्र की बहन ने तुषार का मोबाइल खंगाला, जिसमें एक वीडियो मिला। उस वीडियो में तुषार ने स्पष्ट रूप से कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड के पिता मजनू पटेल द्वारा उसे बार-बार ब्लैकमेल किया जा रहा था। वीडियो में उसने बताया कि 30 लाख रुपये की मांग की जा रही थी और पहले भी सुलहनामे के नाम पर लगभग 5 से 6 लाख रुपये वसूले जा चुके थे।
तुषार की मां सुषमा ने भी यह आरोप लगाया कि बेटी के प्रेम-प्रसंग की भनक लगने के बाद मजनू पटेल ने पुलिस में शिकायत की थी, जिससे उनके परिवार को बार-बार प्रताड़ित किया गया। इसी मानसिक दबाव और लगातार हो रहे उत्पीड़न के चलते तुषार डिप्रेशन में चला गया और अंततः आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।
अब परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर युवती और उसके परिजनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक द्वारा छोड़े गए वीडियो को भी साक्ष्य के तौर पर खंगाला जा रहा है।