बाराबंकी में बस और छोटा हाथी की टक्कर, दर्जनभर लोग घायल, बस चालक फरार

रामनगर (बाराबंकी)। बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंचल अंचल ढाबा के पास परिवहन निगम की बस और छोटा हाथी में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा गया, जहां सभी का इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, हरकाबाद (सीतापुर) और विसुनापुर (बड्डूपुर, बाराबंकी) के लगभग 35 लोग छोटा हाथी (यूपी 32 एनएन 8288) पर सवार होकर गोंडा स्थित दुखरणनाथ दर्शन कर लौट रहे थे। तभी रायबरेली डिपो की परिवहन निगम बस (यूपी 78 केएन 0271) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छोटा हाथी सड़क किनारे लगभग 12 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया।

स्थानीय लोगों ने शोर सुनते ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस चालक ने छोटा हाथी को तीन बार टक्कर मारी। चालक मंगली प्रसाद और विपिन कुलदीप ने बताया कि दो बार तो उन्होंने गाड़ी को कंट्रोल कर लिया, लेकिन तीसरी बार गाड़ी गड्ढे में पलट गई।

गनीमत रही कि सभी यात्री सकुशल बच गए। इधर, परिवहन निगम का चालक बुढ़वल चौराहे पर बस खड़ी कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।