भैंसों के नहाने का नया अड्डा”अयोध्या हाईवे पर बना अंडरपास बना तालाब!

बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बड़ेल कस्बे के पास बना अंडरपास मार्ग अब बाईपास कम, तालाब ज्यादा नजर आ रहा है। चार महीने पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों द्वारा मार्ग की खुदाई कर अधूरा छोड़ दिया गया था, जिससे न केवल यातायात बाधित हुआ बल्कि अब बरसात के मौसम में वह इलाका जलमग्न होकर तालाब में तब्दील हो चुका है। हालात यह हैं कि आसपास के पशुपालक अब उस बाईपास को भैंसों के नहाने के लिए प्रयोग कर रहे हैं।

सतरिख और हैदरगढ़ मार्ग की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए यह बाईपास एक सुविधाजनक मार्ग था, परंतु अब वहां दो पहिया क्या, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर कोई बाहरी वाहन चालक गलती से इस रास्ते पर आ जाए तो कीचड़ में फंसना तय है।

वर्तमान में हल्की बारिश ने ही इस बाईपास को ऐसा जलभराव स्थल बना दिया है कि वह सड़क कम, तालाब अधिक प्रतीत होता है। क्षेत्रीय पशुपालक बड़ेल और शुक्लाई गांव से अपनी भैंसें यहां लाकर उन्हें नहलाते देखे जा सकते हैं।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि जब इस समस्या के समाधान और निर्माण कार्य की स्थिति को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो कोई भी स्पष्ट जवाब देने को तैयार नहीं हुआ। स्थानीय जनता अब इस दुर्दशा के जल्द समाधान की अपेक्षा कर रही है।