बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: दो कारें टकराने के बाद जलीं, महिलाओं व बच्चियों समेत पांच की मौत

रिपोर्ट : पंकज चतुर्वेदी

बाराबंकी, 10 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार दोपहर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में आमने-सामने टकराने के बाद दो कारों में भीषण आग लग गई, जिसमें महिलाओं और बच्चियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना तेज था कि दोनों गाड़ियां कुछ ही मिनटों में आग के गोले में बदल गईं। जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के साथ राहत-बचाव कार्य में जुट गई।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लखनऊ से आजमगढ़ की ओर जा रही ब्रेजा कार विपरीत दिशा में खड़ी एक वैगनआर से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग भड़क उठी। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों कारें पूरी तरह जल चुकी थीं।

मृतकों की पहचान वैगनआर सवार चांदनी उर्फ गुलिस्तां (30) पत्नी जावेद निवासी फूलपुर घोसी जिला मऊ तथा उनकी तीन बेटियां—इस्मा (4), इलमा (6) और समरीन (12)—के रूप में हुई है। परिवार के 10 वर्षीय बेटे जियान की भी इस हादसे में मौत हो गई। घायल अब्दुल गफ्फार को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है। यह परिवार मऊ से लखनऊ जा रहा था।

वहीं ब्रेजा कार में दिल्ली के रहने वाले लोग सवार थे, जो आजमगढ़ की ओर जा रहे थे। कार में मौजूद महिला दीप्ति पत्नी दीनदयाल को भी गंभीर हालत में लखनऊ भेजा गया है, जबकि अन्य चार लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें भी प्राथमिक उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आग की लपटों के बीच फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकालने का प्रयास किया। हाईवे मेडिकल टीम और पुलिस ने घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। हादसे के कारण एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम भी लग गया, जिसे बाद में नियंत्रित किया गया। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।