गर्भवती पत्नी संग पति ने लगाया फंदा, चार साल का बेटा हुआ अनाथ

बाराबंकी। देवा कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा गांव में रविवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक दंपति के शव कमरे में फंदे से लटके मिले। मृतका गर्भवती थी और उनका चार साल का बेटा भी है, जो अब अनाथ हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सास-बहू और बेटे के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने शांति भंग की धारा में बेटे का चालान किया था। उसी रात कुछ घंटों बाद रोहित सोनी (30) और उनकी पत्नी मुन्नी सोनी (28) ने फांसी लगा ली।

सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर मोहल्ले वालों ने दरवाजा तोड़ा। कमरे के अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। दंपति की लाशें फंदे से लटकी थीं। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

प्रारंभिक जांच में दो आशंकाएं सामने आई हैं – एक, युवक ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली। दूसरी, पत्नी ने पहले जान दी और उसके बाद युवक ने फांसी लगा ली। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं, मृतका के परिजन रोहित के परिवार पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की बात कही है।