
बाराबंकी। देवा थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिए साइबर फ्रॉड करने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 3 लाख 60 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए। दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि देवा थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी और साइबर सेल की टीम ने रविवार सुबह कुर्सी मोड़ नहर पुलिया से दो साइबर ठगों—
- राजन सिंह पुत्र तेज सिंह, निवासी मोहल्ला कचेहरान/कटरा, थाना देवा
- अनूप कुमार पुत्र शत्रोहन लाल, निवासी अड़ौरा, थाना देवा
—को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पता चला कि दोनों एक शातिर साइबर गिरोह का हिस्सा हैं, जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर टेलीग्राम, व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों का उपयोग कर लोगों को अश्लील सामग्री भेजकर ब्लैकमेल करते हैं। इसके अलावा ये लोग वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन टास्क और निवेश के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करते हैं।
अभियुक्त लोग टास्किंग पर पैसे कई गुना बढ़ाने का लालच देकर पीड़ितों को भरोसे में लेते हैं और उनके मोबाइल पर एकाउंट/स्कैनर/वीपीए भेजकर रुपयों की ठगी कर लेते हैं। जांच में यह भी सामने आया कि राजन सिंह ने पहचान छिपाने के लिए अपने पिता का नाम बदलकर एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोला था।
जांच से स्पष्ट हुआ कि गिरफ्तार आरोपियों ने गुजरात और ओडिशा के दो लोगों के साथ साइबर ठगी की है। गुजरात के पीड़ित ने 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत भी दर्ज कराई है।
पुलिस टीम अब गिरोह के वांछित सदस्यों—
- यशराज सिंह पुत्र जैनेन्द्र सिंह
- सिद्धार्थ तिवारी पुत्र संजय तिवारी, निवासी इस्माईलगंज, फैजाबाद रोड, लखनऊ
—की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। साथ ही आरोपियों के बैंक खातों, लेन-देन और अन्य नेटवर्क की गहराई से जांच जारी है।