इतिहास के पन्नों को खोलने का काम कर रही भाजपा : सुरेश राही

बाराबंकी, हैदरगढ़। दहिला कस्बा में मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। यह आयोजन “रन फॉर यूनिटी” के रूप में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सुरेश राही रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक दिनेश रावत की अध्यक्षता में हुई। विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों ने राज्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद सभी लोग हाथों में तिरंगा लेकर राज्यमंत्री के साथ पैदल यात्रा पर निकले और दहिला विद्यालय पहुंचे। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने मनमोहक झांकियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।


रन फॉर यूनिटी में पैदल यात्रा और स्वागत

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह 10 बजे शिवनाम अंडरपास के समीप एकत्र होकर “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ लगभग पांच किलोमीटर की पैदल यात्रा की। रास्ते में ग्रामीण महिलाओं ने एकता यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा की। राज्यमंत्री सुरेश राही का फूल-माला और पुष्पगुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया गया।

दाहिला विद्यालय पहुंचने पर शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने मंच पर उपस्थित गणमान्यों का स्वागत किया। छात्रों ने मनमोहक झांकी प्रस्तुत की, जिसे देखकर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।


राज्यमंत्री सुरेश राही का संबोधन

राज्यमंत्री राही ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “अंग्रेज़ चले गए लेकिन नफरत बोकर गए। देश के विभाजन का खामियाजा आज भी भुगतना पड़ रहा है। हमारे पूर्वज नेता यदि समय रहते सतर्क होते, तो भारत विकसित देशों की सूची में शामिल होता।”

उन्होंने आगे कहा कि “देश को बदलने की जरूरत है और भाजपा केवल इतिहास के पन्नों को खोलने का काम कर रही है, जिसे पूरी दुनिया देख रही है।”

कार्यक्रम के अंत में राज्यमंत्री ने छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किए और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।


उपस्थित लोग

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आरती रावत, कृष्ण कुमार द्विवेदी, सुनील सिंह, नन्हे तिवारी, प्रदीप बाजपेयी, वेद बाजपेयी, सुशील पटेल, सुनील सिंह, तेज सिंह, मोनू सिंह, सचिन वर्मा, पत्रकार नृपेन्द्र तिवारी, अरविंद वर्मा, सुधीर शर्मा, अंकित सहित क्षेत्र के तमाम भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।