
जनपद बाराबंकी में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को गश्त और चेकिंग के दौरान देवा पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार अदद ट्रांसफार्मर, तीन कुन्तल दस किलोग्राम तांबे का तार, प्लास्टिक की कटी हुई केबिल और एक पिकअप वाहन बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शिवकमल पुत्र रामलखन निवासी ग्राम अड़ौरा थाना देवा जनपद बाराबंकी और कृष्ण गोपाल पुत्र अरुण कुमार निवासी ग्राम पकड़ी शुक्ल थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है। यह कार्रवाई कुर्सी रोड स्थित नहर पुल, कस्बा देवा के पास की गई।
पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त कृष्ण गोपाल ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है और उसका ऑफिस लखनऊ के चिनहट इलाके में है। शिवकमल उसी के जरिये पिकअप वाहन भाड़े पर चलाता था, जिससे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोनों ने मिलकर लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग स्थित बीबीडी के पास एक गोदाम से ट्रांसफार्मर और केबिल चोरी की थी। केबिल को काटकर तांबे के तार को अलग किया गया और प्लास्टिक की परत हटाकर उसे कबाड़ में बेचने की योजना बनाई गई थी। आरोपियों ने पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
इस कार्रवाई में थाना देवा के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी के साथ उप निरीक्षक छट्ठू चौधरी, उप निरीक्षक अखिलेश प्रजापति, आरक्षी आलोक कुमार तिवारी और सूरज जायसवाल शामिल रहे। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा गया है, वहीं उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।