डीएलएड परीक्षा के तीसरे दिन 122 प्रशिक्षु रहे अनुपस्थित

बाराबंकी। डीएलएड प्रशिक्षण 2024 बैच एवं बैक परीक्षा 2023-2022 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा जनपद के सात केंद्रों पर डायट प्राचार्य राजेश कुमार आर्य के निर्देशन में आयोजित की जा रही है। परीक्षा 27 से 29 अक्टूबर 2025 तक तीन दिनों तक चलेगी। सभी केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित कराने के लिए डायट की ओर से एक-एक पर्यवेक्षक नामित किए गए हैं।

परीक्षा के तीसरे दिन (29 अक्टूबर) प्रथम पाली में विषय हिंदी की परीक्षा आयोजित की गई।
📍 अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज, बाराबंकी में 360 पंजीकृत प्रशिक्षुओं में से 329 उपस्थित रहे, जबकि 31 अनुपस्थित रहे।
📍 जमील-उर-रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज, बाराबंकी में 299 प्रशिक्षुओं में 277 उपस्थित और 22 अनुपस्थित रहे।
📍 जीजीआईसी बाराबंकी में 360 में से 344 उपस्थित और 16 अनुपस्थित रहे।
📍 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सतरिख में 240 में से 229 उपस्थित और 11 अनुपस्थित रहे।
📍 राजकीय इंटर कॉलेज शहावपुर में 210 में से 201 उपस्थित और 9 अनुपस्थित रहे।
📍 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा में 197 में से 182 उपस्थित और 15 अनुपस्थित रहे।
📍 राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी में 412 में से 394 उपस्थित और 18 अनुपस्थित रहे।

इन्हीं केंद्रों पर द्वितीय पाली में संस्कृत/उर्दू, तथा तृतीय पाली में कंप्यूटर विषय की परीक्षा संपन्न हुई।

कुल मिलाकर 2078 पंजीकृत प्रशिक्षुओं में से 1956 प्रशिक्षु परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 122 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे।

सचल दल प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता अमित कुमार, आर.पी. यादव, शिखा साहू, एवं गीतांजलि सिंह की टीम ने सभी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

परीक्षा प्रभारी आर.पी. यादव ने बताया कि सभी केंद्रों पर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सकुशल एवं नकलविहीन संपन्न हुई है।
अब तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 30 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।