
फतेहपुर-बाराबंकी। थाना बड्डूपुर पुलिस ने बुधवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.45 क्विंटल एल्यूमिनियम तार, एक वैगनआर कार, अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने काजी-बेहटा स्थित पूर्वी नहर पटरी पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने क्षेत्र में हुई कई विद्युत तार चोरी की वारदातों को स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल बहार अली (कोतवाली फतेहपुर), दीपू कुमार पुत्र प्रेमचंद (मुंडेरा) और इश्तियाक अली पुत्र अब्बास अली (बिलौली महाराज) के रूप में हुई है।
आरोपियों ने बताया कि 28 अक्टूबर को उन्होंने पुरानी 11 हजार लाइन से 200 मीटर तार तथा आलमपुर रोड स्थित राजकीय नलकूप संख्या 104 के पास से तार चोरी किया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुख्य अपराध संख्या 323/2025 धारा 136 के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है।