
बाराबंकी। जिले के अनवारी बेहटा क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चारों तरफ धुआं ही धुआं छा गया। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग की लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही हैं और तेज धमाकों की आवाजें भी सुनाई दीं। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।