तेज़ रफ़्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर, मासूम की हालत गंभीर


फतेहपुर–बाराबंकी। कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक कार ने ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार एक 3 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, गांव समनाडीह निवासी प्रवेश कुमार की 3 वर्षीय बेटी शीतल अपनी मां के साथ ई-रिक्शा से घर लौट रही थी। जैसे ही ई-रिक्शा शेखपुर चौराहे के पास पहुंचा, पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मासूम ई-रिक्शा से उछलकर सड़क से दूर जा गिरी। उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।
घटना के तुरंत बाद परिजन बच्ची को एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां समुचित उपचार न मिलने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी संजीत सोनकर ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर फरार कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।