
बाराबंकी। जिले में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर गुरूवार को फस्ट बेल कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों ने केक काटकर इस दिन की खुशियां साझा कीं और अपने शिक्षकों को बधाइयां एवं उपहार भेंट किए।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। प्रधानाचार्य राजकुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। वे केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि सही दिशा में सोचने और जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक दीपक की तरह होते हैं, जो स्वयं जलकर हमें ज्ञान का प्रकाश देते हैं।
कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने अपने शिक्षकों को फूल, कार्ड और उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रंजना, मुस्कान, मोहिनी, सिमरन, अनामिका, दीपांजलि, शिवानी सहित अन्य शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही।
इस शिक्षक दिवस ने बच्चों और शिक्षकों के बीच आपसी सम्मान और स्नेह को और मजबूत किया। बच्चों ने अपने हर्षोल्लास और सृजनात्मक उत्साह से पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया।